Monday, March 19, 2007

Nirvastra

निर्वस्त्र

thats what "निशब्द" should be called in the first half. The poor old (young) lady is only geiven one piece of clothing to wear to cover herself. Lecherous old Amitabh bachchan falls for the nymphet.

Summary -
Old man falls for his daughters best friend ("Jia". J for friends. As she acted quite over friendly, I'll call her J) who comes to his place to spend the holidays. Poor thing forgets to bring her clothes and senses. She bathes with a hose pipe in the middle of the lawn. With a hose pipe. now, I've seen dogs bathing with a hose pipe, even some bovine creatures. Not women, not women with little clothing on.

Our old man is a photographer (would you believe it?), snaps some photographs of the lady bathing. Blah blah blah. Predictably, they fall in love. Family finds out. Amitabh freaks out. J walks out. So does the audience, even before J does.

Friday, March 16, 2007

committee

one of the old ones I'd written for some kavita competition at college. Its an old style kavita, the ones we hear at kavi sammelans (AABBCCDD). sounds better than it reads :-D

अब्दुल मिया कि मुर्गी के अंडे को रामू ने तोड़ दिया,
ग़ुस्से में आ, मिया ने रामू का सिर फोड़ दिया.
यह देख मोहल्ले में छिडी लदी,
पीटे गए दरजी लेखक :-) , या हो नाइ,
फैले दंगे शहर-शहर हर गली,
मार पीट के जनता ही आख़िर चढ़ी बलि

बात पहुची आख़िर में दिल्ली,
ठिठकी सर्कार मानो भीगी बिल्ली.
विरोधी दल ने आरोप लगाए
कहा "सरकार को तुरंत नीचे ले आयें"
लोकसभा में मचा घाना रोष,
विरोधिया का तर्क था कि केंद्र का दोष

सभे में लगे आरोप-प्रत्यारोप,
घेर लिया पम को मानो गोपियाँ और गोप
तोड़े गए मिकेस और मचाया हुड-दंग
आख़िर जीते पहलवान और कुच्छ एक भुजंग
नेताओं ने कहा "हड़ताल पर जायेंगे"
"बेबस तो है ही जनता, इनको बदहाल कराएँगे"

त ओबंद हुए नगर गाँव, गली मोहल्ले,
हुए कुच्छ दंगे, चली गोलियां खुल्लम खुल्ले
मिल गए सरे दुच्ष्ट कमीने, पाजी,
काटे गए दलित, पण्डे और काजी.
फालतू पत्रकारों का भी काम मिल गया,
विरोधी दल को भी कुच्छ आराम मिल गया

केंद्र पे टूट पडी यह नयी मुसीबत,
सिर पर आन् पडी एक और आफत

तो फिर चली पुराणी चाल और कि कमेटी सेतुप
लागे नाका-बंदी, बुलाये बच्कुप
केंद्र ने लुटाए रुपये सैकडो करोड़,
कमेटी ने भी कि मेहनत जी तोड़
आख़िर लगाए ७ महिने, २६ दिन
पेश कि गयी रिपोर्ट एक एक पन्ना गिन

रिपोर्ट के ५६० पन्नो का एक वाक्य में समावेश है,
८ महिनो कि खोज का निचोड़ यहाँ पेश है

"जनवरी में हुए जो दंगे, सौ बातों कि बात है -
इन दंगो के पीछे विदेशी ताक्तो का हाथ है"