Monday, November 24, 2008

Something I wrote - अदा

आपकी इक नज़र से न जाने कितने  दिल पिघलते हैं,
आपके हुस्न के आगे लाखों आफ़ताब युहीं ढलते हैं,
आपकी मोहब्बत ने तो सिर्फ़ हमारी ज़िन्दगी बदली है,
आपकी अदाओं से ही तो यह मौसम बदलते हैं.